कोरोना वायरस के चलते पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक समेत क्षेत्र की तीन दरगाहों को तत्काल प्रभाव से 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />कोरोना वायरस के चलते पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक समेत क्षेत्र की तीन दरगाहों को तत्काल प्रभाव से 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। दरगाह में स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं होने संबंधी खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सीईओ डॉ. अहमद इकबाल ने दरगाह बंद करने के आदेश जारी किए हैं।


पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में रोजाना सैकड़ों की तादाद में देश-विदेश से पहुंच रहे जायरीनों की स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही थी। यहां विदेशों से भी जायरीन पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ था।

शुक्रवार के अंक में अमर उजाला ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं, शुक्रवार को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने आदेेश जारी कर कहा कि कोरोना से जायरीनों एवं आम जनता के सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि दरगाहों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए। इसके तहत दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, दरगाह किलकिली शाह साहब को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

इस दौरान दरगाह में जायरीनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही उन्होंने तीनों दरगाहों के कैंपस को खाली कराकर सफाई एवं फिनायल आदि का छिड़काव सुपरवाइजरों की उपस्थिति में कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दरगाह में सेेवा दे रहे खादिमों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त किट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, दरगाह के बाहरी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का रुकना पूर्ण रूप से वर्जित होगा। जो लोग मजार शरीफ में ड्यूटी पर हैं, उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि वह उस क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करें।


Popular posts
लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले 66 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज : एम. एस. रंधावा दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम. एस. रंधावा ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 66,000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 188 के तहत 3350 एफआईआर दर्ज की गई हैं, घरेलू क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगभग एफआईआर दर्ज की गईं हैं।
शब-ए-बारात के मौके पर सभा से बचने की सलाह : दिल्ली पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) दिल्ली पुलिस उपायुक्त(दक्षिणी दिल्ली) ने कहा कि चूंकि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेताओं से बात की और उन्हें 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के मौके पर किसी भी सभा से बचने के लिए कहा है।
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
उन्होंने बताया कि गैर-सरकारी संगठनों की मदद से, दिल्ली पुलिस 10 दिनों से 6,000 परिवारों को राशन और लगभग 2 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हम राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।