रेल ट्रैक जाम कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने रईया में अमृतसर-दिल्ली मेन रेल ट्रैक जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज भी किया। आज किसानों का गन्ना मिल पर लगाया मोर्चा तीसरे दिन में दाखिल हो गया। किसान नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।


वहीं रईया में रेलवे ट्रैक जाम कर रहे किसानों से पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक खाली करवाने की कोशिश की पर किसानों की संख्या 'यादा होने से उनका बस नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया, जिससे कुछ किसान मामूली रूप से घायल हुए।


बाद में सुरिन्दरपाल सिंह परमार आईजी., विक्रमजीत दुग्गल एसएसपी देहाती, एडीसी अमृतसर जनरल, एसडीएम. बाबा बकाला साहिब सुमुध, हरकृष्ण सिंह डी.एस.पी. बाबा बकाला, सोहण सिंह भट्टी डीएसपी अजनाला, डीएसपी पठानकोट अश्वनी अत्तरी, मनजीत सिंह तहसीलदार बाबा बकाला, सरवणपाल सिंह एसएचओ ब्यास, परमजीत सिंह विर्दी एसएचओ खिलचियां ने बातचीत का रास्ता अपनाया।


इस दौरान राज्य महासचिव स्वर्ण सिंह पंधेर, प्रांतीय सीनियर उप प्रधान सविन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह सभरा, जसबीर सिंह, गुरलाल सिंह पंडोरी, हरप्रीत सिंह सिद्धवा, गुरबचन सिंह चब्बा ने कहा कि मोदी और कैप्टन सरकार विश्व व्यापार संस्था, वल्र्ड बैंक के अनुसार कॉर्पोरेट समर्थक नीतियां लागू कर रही हैं जबकि कृषि विरोधी नीतियों के कारण हर रोज भारत में 45 और पंजाब में 5 किसान खुदकुशी कर रहे हैं।


वहीं नेता वोटों के लिए कर्ज माफी का वायदा करते हैं जो कभी पूरा नहीं होता। फसलों के भाव 1970 के बाद 2017 तक 19 गुना बढ़े, जबकि खेती खर्च 130 गुना बढ़ चुका है और कैप्टन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले 66 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज : एम. एस. रंधावा दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम. एस. रंधावा ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 66,000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 188 के तहत 3350 एफआईआर दर्ज की गई हैं, घरेलू क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगभग एफआईआर दर्ज की गईं हैं।
शब-ए-बारात के मौके पर सभा से बचने की सलाह : दिल्ली पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) दिल्ली पुलिस उपायुक्त(दक्षिणी दिल्ली) ने कहा कि चूंकि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेताओं से बात की और उन्हें 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के मौके पर किसी भी सभा से बचने के लिए कहा है।
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
उन्होंने बताया कि गैर-सरकारी संगठनों की मदद से, दिल्ली पुलिस 10 दिनों से 6,000 परिवारों को राशन और लगभग 2 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हम राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।