अयोध्या मामले में कल सुनवाई पूरी होने की उम्मीद, CJI ने दिए संकेत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई का समय तय किया

  • मुस्लिम पक्ष के वकील को एक घंटे का समय मिला

  • बहस के लिए हिंदू पक्ष के वकील को 45 मिनट मिलेगा

  • चारों हिंदू पक्षकारों को 45-45 मिनट समय दिया गया


लंबे समय से अदालत में चल रहे अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी करीब आ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई पूरी होने की उम्मीद जताई है. उम्मीद है कि कल भोजनावकाश के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर बहस हो जाए. CJI ने ऐसे संकेत दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का समय तय कर दिया है. मुस्लिम पक्ष के वकील को एक घंटे और हिंदू पक्ष के वकील को 45 मिनट मिलेगा. वहीं, चारों हिंदू पक्षकारों को 45-45 मिनट समय दिया गया है. इससे पहले हिंदू पक्ष की ओर से दलीलें रखी गईं. मंगलवार को इस मसले की सुनवाई का 39वां दिन था.


आज की सुनवाई के बड़े अपडेट:


05.30 PM:  सुप्रीम कोर्ट में चल रही अयोध्या मामले की सुनवाई कल यानी बुधवार को पूरी होने की उम्मीद जताई गई है. उम्मीद है कि कल दोपहर बाद यानी भोजनावकाश के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर बहस हो जाए. CJI ने ऐसे संकेत दिए हैं.


05.15 PM: वैद्यनाथन ने कहा कि हाई कोर्ट ने भी माना है कि मूल दस्तावेजों में मस्जिद को ग्रांट यानी वित्तीय मदद का कोई सबूत नहीं है, लेकिन 1860 के बताए जा रहे दस्तावेजों के अनुवाद में ग्रांट की बात कही जा रही है. ये गलत है क्योंकि हाई कोर्ट में जो दस्तावेज दिया गया यहां उससे अलग दलील और दस्तावेज दिए गए. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ग्रांट की दलील से उनका कोई कब्जा सिद्ध नहीं हो रहा, हां वो मस्जिद का वजूद बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकारें ग्रांट देती रही हैं. हो सकता है कि गलत जगह या लोगों को भी ग्रांट मिली हो. इस बीच CJI ने कहा कि अब बेंच ने उठने से पहले तय किया कि वैद्यनाथन 45 मिनट और धवन 1 घंटे लेंगे. फिर 45-45 मिनट दोनों पक्षों को दलीलों के जवाब के लिए मिलेंगे.




 



Popular posts
लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले 66 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज : एम. एस. रंधावा दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम. एस. रंधावा ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 66,000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 188 के तहत 3350 एफआईआर दर्ज की गई हैं, घरेलू क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगभग एफआईआर दर्ज की गईं हैं।
शब-ए-बारात के मौके पर सभा से बचने की सलाह : दिल्ली पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) दिल्ली पुलिस उपायुक्त(दक्षिणी दिल्ली) ने कहा कि चूंकि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेताओं से बात की और उन्हें 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के मौके पर किसी भी सभा से बचने के लिए कहा है।
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
उन्होंने बताया कि गैर-सरकारी संगठनों की मदद से, दिल्ली पुलिस 10 दिनों से 6,000 परिवारों को राशन और लगभग 2 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हम राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।